A
Hindi News विदेश एशिया Israel-Iran War: नेतन्याहू की "हत्या" का प्रयास, बौखलाए इज़राइल ने ईरान से क्यों कहा-झूठ काम नहीं आएगा

Israel-Iran War: नेतन्याहू की "हत्या" का प्रयास, बौखलाए इज़राइल ने ईरान से क्यों कहा-झूठ काम नहीं आएगा

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन से हमला किया गया, इसपर इजरायल के विदेश मंत्री ने ईरान पर आरोप लगाया और लिखा-झूठ मत बोलो, आपका झूठ काम नहीं आएगा।

israel hits Beirut, Gaza- India TV Hindi Image Source : TWITTER इजरायल का ईरान पर बड़ा आरोप

Israel-Iran War: इजरायल पर हिजबुल्लाह के रॉकेट हमलों के बाद इजरायली वायु सेना ने बेरूत में आतंकी ठिकानों पर जमकर बमबारी की। इज़राइल ने बेरूत में ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह की हथियार सुविधाओं और गाजा में "हमास के आतंकी ठिकानों" को निशाना बनाया। उधर, संयुक्त राष्ट्र में ईरानी दूतावास ने इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर हत्या के प्रयास की जिम्मेदारी से इनकार करते हुए दावा किया और कहा कि "इसके पीछे हिजबुल्लाह का हाथ था।" उनके इस बयान पर इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्स ने ईरान पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है और कहा है कि इस हमले के लिए आप ही जिम्मेदार हैं।

इजरायल के विदेश मंत्री ने किया ट्वीट-झूठ मत बोलो

इजरायल के विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, प्राथमिक प्रॉक्सी, ईरान द्वारा निर्मित, वित्तपोषित, सशस्त्र, प्रशिक्षित और अब अपने सभी कार्यों में नियंत्रण रखने वाले टेंटेकल को अचानक एक स्वतंत्र इकाई के रूप में चित्रित किया गया है। आपके झूठ और झूठे दिखावे आपकी मदद नहीं करेंगे - आप जिम्मेदार हैं।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनके परिवार की हत्या का प्रयास करने वाले ईरानी प्रतिनिधियों ने आज एक बार फिर ईरान का असली चेहरा और उसके नेतृत्व वाली दुष्ट धुरी को उजागर कर दिया है। मैं प्रधान मंत्री के बयान का पूरी तरह से समर्थन करता हूं और इस बात पर जोर देता हूं: जब तक हम अपने सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते, तब तक इजरायल आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों पर ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ, जहां भी और जब भी आवश्यक हो, हमला करना जारी रखेगा।

हमारे नागरिकों, सैनिकों और नेताओं को नुकसान पहुंचाने के किसी भी प्रयास के लिए इज़राइल के दुश्मनों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम बंधकों को वापस लाने, उत्तरी निवासियों को उनके घरों में वापस लाने और एक नई सुरक्षा वास्तविकता बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे अस्तित्व की गारंटी देगी।

नेतन्याहू ने दी धमकी-आपने बड़ी गलती की है

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर शनिवार को हुए हमले के बाद नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'ईरान के प्रॉक्सी हिजबुल्लाह द्वारा आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने का प्रयास एक गंभीर गलती थी। यह मुझे या इजरायल को हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे दुश्मनों के खिलाफ अपना उचित युद्ध जारी रखने से नहीं रोकेगा।'

बता दें कि शनिवार को उत्तरी इजरायल पर हिजबुल्लाह ने 100 से ज्यादा रॉकेट दागे थे, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कम से कम 10 लोग घायल हो गए। इसके साथ ही लेबनान से भेजे गए एक ड्रोन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाया था।

Latest World News