भारत के दुश्मनों का विदेशों में सफाया होना जारी है। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पाकिस्तान से है, जहां भारत का एक और बड़ा दुश्मन मार गिराया गया है। पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद मलिक को अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान में मार गिराया है। हालांकि डॉन ने यह नहीं बताया है कि यह वही दाऊद है, जो लश्कर-ए-जब्बार के संस्थापक सदस्यों में से एक था और मोस्ट वांटेड आतंकवादी मसूद अज़हर का करीबी सहयोगी था। मगर आशंका जाहिर की जा रही है कि यह वही आतंकी है, जो भारत में आतंकी हमले की साजिश में शामिल था।
डॉन की खबर के अनुसार पाकिस्तान पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह उत्तरी वजीरिस्तान स्थित आदिवासी जिले के मिराली इलाके में अज्ञात नकाबपोश लोगों द्वारा किए गए लक्षित हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम मलिक दाउद खान है, जिसको एक निजी क्लिनिक में नकाबपोश लोगों ने निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि हमले के बाद हमलावर भागने में सफल रहे। पुलिस ने यह भी कहा कि मिराली इलाके से इस व्यक्ति का प्रताड़ित शव भी बरामद किया गया है। अभी किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय मीडिया में दाऊद मलिक के मारे जाने की पुष्टि नहीं की गई है।
शाहिद लतीफ भी अभी कुछ दिन पहले मारा गया
भारत का एक अन्य दुश्मन और जैश-ए-मोहम्मद का लांचिंग कमांडर शाहिद लतीफ भी मारा गया था। वह पठानकोट में सेना पर आतंकवादी हमले रचने में शामिल था। इसमें भारत के 7 जवानों की मौत हो गई थी। वर्ष 1994 में उसे गिरफ्तार किया गया था। बाद में 2010 में उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था। अभी पिछले हफ्ते ही वह पाकिस्तान में मारा गया।
Latest World News