A
Hindi News विदेश एशिया तिब्बत में कहर बरप रहा! फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, अब तक 95 लोगों की हो चुकी है मौत

तिब्बत में कहर बरप रहा! फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, अब तक 95 लोगों की हो चुकी है मौत

तिब्बत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस बार आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है। इससे पहले मंगलवार को ही आए भूकंप में 95 लोगों की मौत हो गई है और 130 लोग घायल हुए हैं।

तिब्बत स्वायत्त...- India TV Hindi Image Source : AP तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में आया भूकंप

Tibet Earthquake: तिब्बत में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता  4.5 मापी गई है। इससे पहले चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर में मंगलवार को ही 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे कम से कम 95 लोगों की मौत हो गई और 130 लोग घायल हुए हैं। क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट (चीन के समयानुसार) पर तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

टिंगरी काउंटी के शिजांग में था भूकंप का केंद्र

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) और भारतीय राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई और कहा कि इसका केंद्र चीन के टिंगरी काउंटी के शिजांग में था, जो उत्तर-पूर्व नेपाल के खुम्बू हिमालय पर्वतमाला में लोबुत्से से 90 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। हालांकि, चीन ने भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की। ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। 

नेपाल में भी डोली धरती

इस बीच, नेपाल के काठमांडू में भी00 आए शक्तिशाली भूकंप के कारण लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का असर काभ्रेपलान्चोक, सिंधुपालंचोक, धाडिंग और सोलुखुंबु जिलों में भी महसूस किया गया। काठमांडू में भूकंप से घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने कुछ समय तक सड़कों के किनारे लगे पेड़ों और बिजली के तारों को हिलते हुए देखा। यूएसजीएस रिपोर्ट के अनुसार, सुबह सात बजे के आसपास एक घंटे के भीतर कम से कम छह बार चार से पांच तीव्रता वाले भूकंप के झटके दर्ज किए गए। यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि नेपाल के लोग घबरा गए। इसने 2015 में आए भीषण भूकंप की याद ताजा कर दी, जिसमें 9,000 लोग मारे गए थे। 

Image Source : apनेपाल में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद घरों से बाहर निकले लोग

नेपाल में नुकसान की खबर नहीं

नेपाल पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि अब तक उन्हें किसी बड़े नुकसान या मानवीय क्षति के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। नेपाल पुलिस के प्रवक्ता बिश्वो अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र तिब्बत में होने के कारण उत्तरी नेपाल में रहने वाले लोगों ने अधिक तीव्र झटके महसूस किए। भाषा

यह भी पढ़ें:

अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही, लाखों घरों की कटी बिजली; 2,400 उड़ानें रद्द

ट्रंप के शपथ समारोह में गूंजेगी ढोल की आवाज, जानें भारतीयों के लिए क्यों है गर्व की बात

Latest World News