Afghanistan : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुद्वारे पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। बताया जाता है कि गुरुदारा करते परवान पर शनिवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। भारतीय समय के मुताबिक सुबह 8.30 बजे आतंकियों ने गुरुद्वारे पर हमला किया। आतंकियों ने गुरुद्वारे के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में तीन तालिबान सैनिकों के घायल होने की भी खबर है।
आईएसआईएस खुरासान पर शक
इस हमले के पीछे आईएसआईएस खुरासान पर शक हो रहा है।बताया जा रहा है कि पूरे गुरुद्वारा परिसर में आग लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारे में सुबह प्रार्थना के लिए 25 से 30 अफगान हिंदू और सिख प्रार्थना के लिए मौजूद थे। जेसे ही हमलावर परिसर में दाखिल हुए और फायरिंग करने लगे तो करीब 10 से 15 लोग वहां से निकल भागने में सफल रहे। जबकि बाकी लोग गुरुद्वारे के अंदर ही फंस गए। गुरुद्वारा के सुरक्षा गार्ड की हमले में मौत हो गई।
भारत ने गुरुद्वारे पर हमले की निंदा की
भारत की ओर से गुरुद्वारा करते परवान की कड़ी निंदा की गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम घटना पर करीबी नजर रखे हुए हैं।
Latest World News