अफगानिस्तान में एक और भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज गुरुवार की सुबह 7 बजकर 06 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। इसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले मंगलवार देर रात 1:40 बजे अफगानिस्तान के काबुल में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था।
अफगानिस्तान में मंगलवार को भूकंप 69.51 के देशांतर और 34.53 के अक्षांश पर 136 किलोमीटर की गहराई पर आया था। यहां इस महीने में तीसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में 52,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। तुर्किये में अब तक 45,000 से ज्यादा लोगों ने भूकंप में जान गंवा दी है। तुर्किये और सीरिया में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था और तबाही की ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आईं थीं जिसको देखकर रूह कांप जा रही थी।
ये भी पढ़ें-
मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन, 67 साल की उम्र में आज सुबह ली आखिरी सांस
दिल्ली: होली के दिन भीषण हादसा! तेज रफ्तार थार ने कई लोगों को कुचला, 2 की मौत
Latest World News