A
Hindi News विदेश एशिया चीन के कोयला खदान कंपनी की इमारत में लगी भीषण आग, 25 लोगों की जलकर मौत

चीन के कोयला खदान कंपनी की इमारत में लगी भीषण आग, 25 लोगों की जलकर मौत

चीन के एक कोयला खदान में आग लगने से 25 लोगों की जलकर मौत हो गई है। दमकल गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने में जुटी हैं। काफी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

चीन के कोयला खदान कंपनी में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी।- India TV Hindi Image Source : AP चीन के कोयला खदान कंपनी में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी।
चीन की एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। इस आग की चपेट में आकर 25 लोगों की मौत हो गई है। काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि यह आग उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में एक कोयला खदान कंपनी की इमारत में बृहस्पतिवार को लगी। आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई।
 
चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ल्यूलियांग सिटी के लिशी जिले में स्थित पांच मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल में आग लगी। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह आग लगने के बाद 25 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बचाव के प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि यह इमारत निजी योंगजू कोयला खदान कंपनी की है जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 120 टन है। (भाषा) 

Latest World News