ईरान में 4 लोगों को मृत्युदंड, इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए कर रहे थे काम
ईरान में कोर्ट ने 4 लोगों को मौत की सजा सुनाई है। ये चारों लोग इजराइल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद‘ के लिए काम कर रहे थे।
Iran News: ईरान ने अपने दुश्मन देश इजराइल की खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाले 4 दोषियों को मौत की सजा सुनाई हैै। ये 4 लोग इजराइल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद‘ के लिए काम करने के दोषी पाए गए। इन 4 लोगों को मौत की सजा की जानकारी ईरान के रक्षा मंत्रालय ने दी। मिली जानकारी के अनुसार ईरान ने रक्षा मंत्रालय से जुड़ी एक फैक्टरी को निशाना बनाने का षड्यंत्र रचने और इजराइल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद‘ के लिए काम करने के दोषी चार लोगों को सोमवार को मौत की सजा दी। आधिकारिक ‘आईआरएनए‘ समाचार एजेंसी ने बताया कि इन लोगों को 2022 में ईरान के रक्षा मंत्रालय से जुड़ी और इस्फहान शहर में मिसाइल और रक्षा उपकरणों से संबंधित एक फैक्टरी को निशाना बनाने का षड्यंत्र रचने का दोषी ठहराया गया था।
मौत की सजा पाने वाले चारों दोषी ईरानी नागरिक
इन चारों की पहचान मोहम्मद फरामरजी, मोहसिन मजलूम, वफा अजरबार और पेजमान फतेही के रूप में की गई है। ये चारों ईरानी नागरिक हैं। देश के उच्चतम न्यायालय ने सितंबर में एक अन्य अदालत द्वारा उन्हें सुनाई गई मौत की सजा को बरकरार रखा था, जिसके बाद उन्हें मृत्युदंड दिया गया।
किस तरह दी गई मौत की सजा, नहीं बताया गया
मीडिया ने यह नहीं बताया कि मृत्युदंड किस तरीके से दिया गया लेकिन ईरान में आमतौर पर फांसी पर लटकाकर मौत की सजा दी जाती है। ईरान ने कहा कि उसके खुफिया कर्मियों ने 2022 में मोसाद से जुड़े एक ऐसे समूह को नष्ट किया, जिसने ईरान के भीतर आतंकवादी गतिविधियों की कथित रूप से साजिश रची थी। उसने कहा कि इस समूह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया था और बड़ी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक जब्त किए गए थे।
ईरान और इजराइल परस्पर लगा चुके हैं छद्म युद्ध छेड़ने का आरोप
ईरान मोसाद और अन्य पश्चिमी खुफिया सेवाओं के लिए जासूसी करने के मामले में अपने नागरिकों की गिरफ्तारी, उनके खिलाफ मुकदमे और उन्हें मौत की सजा दिए जाने की जानकारी देता रहता है। ईरान और इजराइल एक.दूसरे पर जासूसी करने और छद्म युद्ध छेड़ने का आरोप लगाते रहे हैं।