A
Hindi News विदेश एशिया नेपाल में रांझा हवाई अड्डे से 24 लाख रुपये की करेंसी बरामद, इन 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार

नेपाल में रांझा हवाई अड्डे से 24 लाख रुपये की करेंसी बरामद, इन 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार

नेपाल में रांझा हवाई अड्डे से 24 लाख रुपये कैश बरामद होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इस मामले में 5 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी रुपये का सोर्स नहीं बताए पाए।

नेपाल एअरपोर्ट।- India TV Hindi Image Source : AP नेपाल एअरपोर्ट।

काठमांडूः नेपाल में एक हवाई अड्डे से 24 लाख रुपये कैश बरामद होने से सनसनी फैल गई है। नेपाल पुलिस ने इस मामले में जिन लोगों को पकड़ा है। वह सभी भारतीय हैं। इनकी गिरफ्तारी बृहस्पतिवार को को की गई। पुलिस के अनुसार पांच भारतीयों को बिना कोई स्रोत बताए लाखों नेपाली रुपये ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रकाश नारायण गुप्ता (44), अजय मिश्रा (43), आशीष गुप्ता (45), बिमल गुप्ता (46) और पंकज जायसवाल (39) को पश्चिमी नेपाल के नेपालगंज नगर पालिका के रांझा हवाई अड्डे से सुरक्षा जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सभी भारतीय नागरिक हैं और इस दौरान काठमांडू जाने वाले विमान में सवार होने वाले थे। मगर इससे पहले ही वह पकड़ लिए गए। पुलिस ने बताया कि उनके पास से 24 लाख नेपाली रुपए बरामद किए गए। जांच के दौरान यह दावा किया गया कि गिरफ्तार लोगों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। ऐसे में इतना अधिक कैश उन लोगों के पास कैसे और कहां से आया, इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पैसा कहां और किस मद में ले जाया जा रहा था, इसे लेकर भी पड़ताल की जा रही है।  (भाषा) 

Latest World News