A
Hindi News विदेश एशिया यमन: सऊदी अरब के नेतृत्व में हूती विद्रोहियों पर फिर हुए हवाई हमले, 12 की मौत

यमन: सऊदी अरब के नेतृत्व में हूती विद्रोहियों पर फिर हुए हवाई हमले, 12 की मौत

यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और शिया हूती विद्रोहियों के बीच चल रहे संघर्ष में एक बार फिर हूती विद्रोहियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है...

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

अदेन: यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और शिया हूती विद्रोहियों के बीच चल रहे संघर्ष में एक बार फिर हूती विद्रोहियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यमन के दक्षिणपूर्वी शाबवा क्षेत्र के पास सऊदी अरब के नेतृत्व में लड़ाकू विमानों के हवाई हमलों में कुल 12 हूती विद्रोही मारे गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सैन्य अधिकारी ने बताया, ‘दक्षिणपूर्वी शाबवा प्रांत और अल-बायदा के बीच सड़क पर सऊदी अरब के नेतृत्व में किए गए हवाई हमलों में ये मौतें हुईं।’

सूत्रों के मुताबिक, क्षेत्र में हुए इस हवाई हमले में कई सैन्य वाहन नष्ट हो गए और कुल 12 हूती विद्रोही मारे गए। यमन के एक अधिकारी के अुनसार, ईरान समर्थित हूती विद्रोही सऊदी अरब समर्थित यमन सरकार के सुरक्षाबलों को देश के दक्षिणपूर्वी भाग में बढ़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त सेना भेजी थी लेकिन इस दौरान इस काफिले पर हवाई हमला हो गया। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने हूती विद्रोहियों पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इस हफ्ते हूती विद्रोहियों को अपने नियंत्रण वाले बाहयान जिले को छोड़कर जाना पड़ा है।

यमन में 2015 से ही सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और हूती विद्रोहियों के बीच जंग जारी है। इस युद्ध में अभी तक यमन के 10,000 से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं, जिनमें हजारों की संख्या में बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा लगभग 30 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। वहीं, यमन में हैजे के प्रकोप और बुनियादी चीजों की कमी ने अलग ही कहर ढाया हुआ है।

Latest World News