भ्रष्टाचार पर मलेशिया की सरकार ने हंटर चलाना शुरू कर दिया है। मलेशिया की सरकार ने देश के निवेश कोष में अरबों डॉलर के हेरफेर के बाद उस धन से खरीदे गए महंगे जहाज की नीलामी प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी। नीलामी प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी।
इंडोनेशिया ने अमेरिका के एफबीआई की मदद से फरवरी में बाली के निकट इस जहाज ‘इक्वेनिमिटी’ को जब्त कर लिया था। तीन महीने पहले उसने 25 करोड़ डॉलर का यह जहाज लौटा दिया था।
घोटाले की जांच कर रही विभिन्न विदेशी एजेंसियों में से एक अमेरिकी न्याय विभाग ने गबन का पैसा वसूलने के लिए जब्त की जा सकने वाली संपत्तियों की सूची में इस जहाज को भी शामिल किया था ।
Latest World News