A
Hindi News विदेश एशिया नॉर्थ कोरिया के मुद्दे पर ‘बहुत मददगार’ हैं शी जिनपिंग: ट्रंप

नॉर्थ कोरिया के मुद्दे पर ‘बहुत मददगार’ हैं शी जिनपिंग: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीजिंग की अपनी यात्रा से पहले मंगलवार को कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग परमाणु हथियारों से संपन्न उत्तर कोरिया के खतरे से निपटने में ‘बहुत मददगार’ हैं...

Donald Trump and Xi Jinping | AP Photo- India TV Hindi Donald Trump and Xi Jinping | AP Photo

स्योल: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीजिंग की अपनी यात्रा से पहले मंगलवार को कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग परमाणु हथियारों से संपन्न उत्तर कोरिया के खतरे से निपटने में ‘बहुत मददगार’ हैं। इसके अलावा ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ विश्वव्यापी कार्रवाई की जरूरत पर बल दिया है। ट्रंप ने कहा, ‘शी बहुत-बहुत मददगार रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि रूस भी उसी तरह सहायक होगा। उत्तर कोरिया विश्व स्तर पर एक खतरा है जिसके खिलाफ विश्वव्यापी कार्रवाई की जरूरत है।’ 

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया का 90 प्रतिरशत कारोबार चीन के साथ होता है और ट्रंप शासन के दौरान अमेरिका चीन को उत्तर कोरिया के मुद्दे पर ज्यादा मदद करने के लिए लगातार कह रहा है। ट्रंप ने कहा, ‘सभी राष्ट्रों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नियमनों को लागू करना चाहिए और उत्तर कोरिया से व्यापार और कारोबार पूरी तरह रोक देना चाहिए।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह अस्वीकार्य है कि राष्ट्र इस अधिकाधिक खतरनाक शासन को हथियारबंद करने और उसके वित्तपोषण में मदद करेंगे।’

लेकिन वर्तमान हालात पर बात करें तो पड़ोसी नॉर्थ कोरिया द्वारा परमाणु गतिविधियों के संचालन ने चीन को भी निराश किया है। नॉर्थ कोरिया की इन गतिविधियों से इस इलाके में अशांति के खतरे ने जन्म लिया है। यही वजह है कि चीन ने दो टूक कह दिया था कि नॉर्थ कोरिया को प्रभावित करने की उसकी क्षमता सीमित है। आपको बता दें कि प्योंगयांग का 90 प्रतिशत व्यवसाय चीन के जरिये आता है। अमेरिकी राष्ट्रपति दुनियाभर के देशों पर लगातार दबाव बना रहे हैं कि UNSC के रेग्युलेशन को लागू किया जाए और उत्तर कोरिया के साथ सभी कारोबारी संबंध खत्म किए जाएं।

Latest World News