A
Hindi News विदेश एशिया चीन के CPEC परियोजना के लिए पैसे, रोका गया काम

चीन के CPEC परियोजना के लिए पैसे, रोका गया काम

चीन ने 50 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के तहत तीन प्रमुख परियोजनाओं के लिए धन जारी करना फिलहाल रोक दिया है।

Work stopped at three CPEC projects till China approval- India TV Hindi Work stopped at three CPEC projects till China approval

इस्लामाबाद: चीन ने 50 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के तहत तीन प्रमुख परियोजनाओं के लिए धन जारी करना फिलहाल रोक दिया है। (ISIS का समर्थक था न्यूयॉर्क बम धमाके का संदिग्ध: पुलिस )

मीडिया की खबरों में पाकिस्तान के योजना एवं विकास मंत्री अहसन इकबाल के हवाले से कहा गया है कि चीन द्वारा इन परियोजनाओं के लिए वित्तीय व्यवस्था के संशोधन तक परियोजना का काम रुका रहेगा।

मंत्री ने सीपीईसी पर संसद की स्थायी समिति की बैठक करो सूचित किया कि चीनी पक्ष द्वारा इन परियोजनाओं की वित्तीय व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। चीन से मंजूरी मिलने के बाद इन परियोजनाओं पर काम दोबारा शुरू होगा।

Latest World News