A
Hindi News विदेश एशिया ISIS को पाकिस्तान ने दाएश नाम क्यों दिया

ISIS को पाकिस्तान ने दाएश नाम क्यों दिया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मध्य पूर्व में मौजूद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को इसके अरबी नाम दाएश से बुलाने का फैसला किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने साप्ताहिक मीडिया वार्ता के दौरान

ISIS को पाकिस्तान ने दाएश...- India TV Hindi ISIS को पाकिस्तान ने दाएश नाम क्यों दिया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मध्य पूर्व में मौजूद आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को इसके अरबी नाम दाएश से बुलाने का फैसला किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने साप्ताहिक मीडिया वार्ता के दौरान गुरुवार को कहा, "हम इस संगठन को दाएश के नाम से बुलाना पसंद करेंगे, क्योंकि पहले का नाम इस्लाम के अनुसार नहीं था।"

विदेश मंत्रालय पहले अपने बयानों में इस्लामिक स्टेट और दाएश दोनों नामों से इसका उल्लेख करता आया है।

फ्रांसीसी विदेश मंत्री लॉरेंट फैबियस उन लोगों में शामिल हैं, जो इस्लामिक स्टेट को इसके दिए नाम से बुलाने से बचते रहे हैं।

दाएश 'अल दवाला अल इस्लामिया फिल इराक वाल शाम' का अरबी नाम है, जो कि संगठन का असली नाम है। इसका अनुवाद इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया और इस्लामिक स्टेट इन इराक और लेवांत किया गया।

लेकिन संगठन खुद को दाएश बुलाने में अपमानित महसूस करता है और इसने इस नाम से बुलाए जाने वाले की जीभ काट देने की धमकी दी है।

दाएश अरबी भाषा में अपमान बन गया है और इसका इस्तेमाल चरमपंथियों के लिए किया जाता है, जो अपने धार्मिक मान्यताएं लागू करने के लिए किसी की हत्या कर सकता है।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने देश में हमेशा इस्लामिक स्टेट के अस्तित्व से इंकार किया है, लेकिन वे इसको लेकर सतर्क हैं।

खलीलुल्ला ने कहा, "पाकिस्तान ने अपनी सुरक्षा एजेंसियों को दाएश के खतरे को लेकर सतर्क किया है। हमारे अधिकारी सतर्क हैं तथा इस संबंध में उन्हें आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है।"

Latest World News