A
Hindi News विदेश एशिया हमारे मार्च को रोकने की कोशिश की तो पूरा पाकिस्तान जाम कर देंगे: मौलाना फजलुर रहमान

हमारे मार्च को रोकने की कोशिश की तो पूरा पाकिस्तान जाम कर देंगे: मौलाना फजलुर रहमान

मौलाना फजलुर रहमान ने चेतावनी दी है कि अगर उनके मार्च को रोका गया तो वे लोग पूरे पाकिस्तान को जाम कर देंगे।

We will shut down entire Pakistan if ‘Azadi March’ obstructed, says Maulana Fazlur Rehman | Facebook- India TV Hindi We will shut down entire Pakistan if ‘Azadi March’ obstructed, says Maulana Fazlur Rehman | Facebook

पेशावर: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कश्मीर को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर मायूसी के बाद वह पाकिस्तान में भी घिरते नजर आ रहे हैं। उनकी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए इस्लामाबाद तक 'आजादी मार्च' निकालने का ऐलान करने वाले जमियते उलेमाए इस्लाम (JUI-F) के नेता मौलाना फजलुर रहमान ने चेतावनी दी है कि अगर उनके मार्च को रोका गया तो वे लोग पूरे पाकिस्तान को जाम कर देंगे। इसके पहले मौलाना ने शनिवार को कहा था इमरान सरकार की सत्ता से बेदखली तक उनकी 'जंग' जारी रहेगी।

‘तबाही की तरफ जा रहा है मुल्क’
पेशावर में उलेमा के एक सम्मेलन में फजलुर रहमान ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था हिचकोले खा रही है। मुल्क के अक्षम शासक विदेशी शक्तियों के इशारे पर मुल्क को और तबाही की तरफ ले जा रहे हैं। मौलाना ने कहा, ‘कश्मीर की जंग हम लड़ रहे हैं और शासक कश्मीर पर सौदेबाजी कर कश्मीरियों के खून को बेच रहे हैं।’ मदरसों को देश की मुख्यधारा में लाने की सरकार की कोशिशों पर करारा प्रहार करते हुए मौलाना ने कहा कि 'मदरसों को मुख्य धारा में लाने से बेहतर है कि शासक इस्लामी धारा में आ जाएं।' फजलुररहमान ने 27 अक्टूबर को इस्लामाबाद तक मार्च निकालने का ऐलान किया हुआ है।

पाकिस्तान में मौलाना के समर्थकों की संख्या लाखों में है | Facebook

इमरान के मंत्रियों ने खोला मोर्चा
इस मार्च के खिलाफ पाकिस्तान के मंत्रियों के कई बयान सामने आए हैं। पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद ने कहा कि मौलान फजल की बातें इनके ही गले पड़ेंगी। इनके आगे कुआं और पीछे खाई होगी। विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि मौलाना की पूरी कोशिश मदरसा सुधार की कोशिशों को रोकना है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार फिरदौस आशिक अवान ने जेल में बंद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और मुस्लिम लीग नवाज के नेताओं का नाम लिए बिना कहा कि 'जेल में बंद सियासी बौने मौलाना का ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं।'

Latest World News