प्योंगयांग: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ परमाणु निरस्त्रीकरण पर बात करने के लिए एक बार फिर उत्तर कोरिया पहुंचे हैं। उन्होंने अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष के साथ दूसरे दिन की बैठक खत्म करने के बाद कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण के समझौते के मापदंडों पर स्पष्टता की जरूरत है। अप्रैल के बाद विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की यह तीसरी प्योंगयांग यात्रा है। पोम्पिओ और उनके उत्तर कोरियाई समकक्ष किम जोंग चोल ने कहा कि पूर्व में हुई बातचीत के बाद कुछ मुद्दों पर ‘स्पष्टीकरण’ की आवश्यकता है, लेकिन इसपर उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।
पोम्पिओ शनिवार दोपहर प्योंगयांग से जापान के लिए रवाना हुए। उनके किम जोंग-उन से मिलने पर तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अपनी पिछली यात्राओं से अलग इस बार पोम्पिओ प्योंगयांग के सरकारी गेस्ट हाउस में एक रात के लिए ठहरे। किम ने कहा, ‘कल हमने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीर बातचीत की। मुझे लगता है कि उस बातचीत के बाद आपको शायद नींद नहीं आई होगी।’ इस पर पोम्पिओ ने कहा, ‘मुझे आराम से नींद आई।’ पोम्पिओ ने शनिवार का बातचीत से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन और व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली से फोन पर बातचीत की थी।
उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन उस समझौते को लेकर प्रतिबद्ध है जिसके तहत उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण करेगा और इसके बदले में उसे आर्थिक लाभ मिलेगा। किम ने बाद में कहा, ‘कई ऐसी बातें हैं जिन पर स्पष्टीकरण की जरूरत है।’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पोम्पिओ ने कहा, ‘ऐसी कई चीजें भी हैं जिसे मुझे स्पष्ट करना है।’ दोनों ही पक्षों की ओर से उन मुद्दों पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई, जिनपर स्पष्टीकरण की आवश्यकता है।
Latest World News