तोक्यो (जापान): अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि अमेरिका और जापान के बीच गठजोड़ एशिया में शांति के लिए महत्वपूर्ण है और वह उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक संबंधों की तरफ बढ़ते कदमों के बावजूद इस साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैटिस ने दक्षिण कोरिया के साथ अपने मजबूत रक्षा संबंधों का भी जिक्र किया।
क्षेत्रीय दौरे के तीसरे चरण में जापान के रक्षामंत्री के साथ वार्ता के बाद मैटिस ने कहा, 'अमेरिका-जापान गठजोड़ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थायित्व की आधारशिला है और इस गठजोड़ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता बेहद मजबूत है।' उन्होंने दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास को स्थगित किए जाने के बीच कहा कि उनका दक्षिण कोरिया के साथ बेहद 'मजबूत' रक्षा संबंध है।
मैटिस ने कहा, 'हम बेहद मजबूत रक्षात्मक सहयोगी रूख बनाए हुए है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे कूटनीतिज्ञ उस स्तर पर बातचीत कर सकें जहां उनकी शक्तियों पर कोई सवाल न उठे।'
Latest World News