A
Hindi News विदेश एशिया इराक में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट हमलों के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हमारे निशाने पर 52 ईरानी ठिकाने

इराक में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट हमलों के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हमारे निशाने पर 52 ईरानी ठिकाने

ईरान के ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के कुछ ही घंटों के अंदर इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले हुए हैं।

Donald Trump, General Qasem Soleimani, Khamenei, Iran- India TV Hindi United States targeting 52 Iranian sites if Tehran attacks, says Donald Trump | AP

बगदाद: ईरान के ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के कुछ ही घंटों के अंदर इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इराक में मौजूद अमेरिकी ठिकानों पर रॉकेट और मोर्टार से हमला किया गया। इराक की राजधानी बगदाद में अमरिकी दूतावास और बलाद एयर बेस पर शनिवार देर रात ईरान समर्थक मिलिशिया ने जमकर रॉकेट दागे। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी ठिकानों पर हमला करने वालों को ढूंढ़कर खत्म कर दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका के निशाने पर 52 ईरानी ठिकाने हैं।

हिज्बुल्ला ने कहा, अमेरिकी ठिकानों से दूर चले जाएं
इराक के हिज्बुल्ला ने अपने देश के सुरक्षा बलों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अमेरिकी ठिकानों से दूर चले जाएं। हिज्बुल्ला ने कहा कि इराकी सुरक्षाबल अमेरिका के ठिकानों से कम से कम एक किलोमीटर की दूरी बना लें। हिज्बुल्ला की इस धमकी के बाद अमेरिका ने सतर्कता बरतते हुए पूरे इराक में निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी भी प्रकार के हमलों से बचा जा सके। कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से ही पूरे इलाके में जबर्दस्त तनाव है और इसी को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को इराक और आसपास के इलाकों से जल्द से जल्द निकल जाने के लिए कहा था।​


बदला लेने के लिए तैयार है ईरान
शनिवार को हुए रॉकेट और मोर्टार हमलों ने एक बात तो साफ कर दी है कि ईरान अपने जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। दरअसल, शनिवार को इराक की राजधानी बगदाद के ग्रीन जोन इलाके में देर रात कई मोर्टार बम और रॉकेट दागे गए। अमेरिकी दूतावास के पास हुए हमलों ने अमेरिका को चौकन्ना कर दिया है। इन हमलों के बाद हेलिकॉप्टरों को भी मंडराते हुए देखा गया। हालांकि इन हमलों में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

Latest World News