A
Hindi News विदेश एशिया अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के लिए रवाना किए बमवर्षक और फाइटर प्लेन

अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के लिए रवाना किए बमवर्षक और फाइटर प्लेन

अमेरिका ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के लिए 2 बमवर्षकों और 4 लड़ाकू विमानों के रवाना किया।

Representative Image | AP Photo- India TV Hindi Representative Image | AP Photo

स्योल: अमेरिका ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के लिए 2 बमवर्षकों और 4 लड़ाकू विमानों के रवाना किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया में बम गिराने के संयुक्त अभ्यास के लिए बमबर्षक और लड़ाकू विमान भेजे। बताया जा रहा है कि अमेरिका ने 2 B-1B रणनीतिक बमबर्षक और 4 F-35B स्टील्थ लड़ाकू विमान गुआम और जापान के अमेरिकी सैन्य अड्डे से रवाना किए हैं।

अमेरिकी लडा़कू विमान स्योल में दक्षिण कोरिया के 4 F-15के लड़ाकू विमानों के साथ अभ्यास करेंगे। इससे पहले ये विमान गैंगवोन प्रांत के पिलसेयूंग फायरिंग रेंज में अपने लक्ष्य पर MK-84, MK-82 और GBU-32 बम गिराएंगे। विमानों में हवा में ईंधन भरने वाले विमान KC-135 को भी अभ्यास के लिए रवाना किया गया है। दक्षिण कोरिया की वायु सेना ने कहा कि यह अभ्यास उत्तर कोरिया द्वारा बार-बार बैलेस्टिक मिसाइल छोड़ने और परमाणु हथियार विकसित करने का मुकाबला करने के लिए किया जा रहा है।

यह हवाई अभ्यास उत्तर कोरिया द्वारा मध्यम दूरी के बैलेस्टिक मिसाइल होवासोंग-12 को उत्तरी जापान के द्वीप होक्काइदो पर छोड़ने के बाद किया जा रहा है।

Latest World News