वॉशिंगटन/दमिश्क: अमेरिका ने युद्धग्रस्त देश सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को एक बार फिर से चेतावनी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका का कहना है कि वह अब असद की सरकार का तख्ता पलट नहीं चाहता है लेकिन उन्हें अपने शासन में मौलिक या अमूल-चूल परिर्वतन करना होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया तो अमेरिका असद को पुनर्निमाण के लिए किसी भी तरह की मदद नहीं देगा। अमेरिका ने कहा कि मदद पाने के लिए सरकार को अपने तरीके में बदलाव करना ही होगा।
सीरिया में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जेम्स जेफ्री ने कहा कि असद को समझौता करने की जरूरत है क्योंकि 7 साल से चल रहे खूनी गृह युद्ध में उन्हें अभी तक जीत नहीं मिली है। साथ ही अनुमान जताया कि सीरिया में अभी 1,00,000 सशस्त्र विद्रोही लड़ाके मौजूद हैं। वॉशिंगटन के एक थिंक टैंक अटलांटिक काउंसिल में जेफ्री ने कहा, ‘हम ऐसा शासन देखना चाहते हैं जो मौलिक रूप से अलग हो। यह सत्ता परिवर्तन नहीं है, हम असद से छुटकारा नहीं चाहते हैं।’
यह अनुमान लगाते हुए कि सीरिया को पुनर्निमाण के लिए 300 से 400 अरब डॉलर की जरूरत पड़ेगी, जेफ्री ने चेताया कि बदलावों के बगैर पश्चिमी देश और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाएं उसकी मदद नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों का रुख एकदम स्पष्ट है कि जबतक सरकार समझौते के लिए तैयार नहीं होती, खुद में बदलाव नहीं करती किसी तरह की वित्तीय सहायता नहीं दी जाएगी।
Latest World News