A
Hindi News विदेश एशिया रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के प्रधानमंत्री, दूसरी बार ली शपथ

रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के प्रधानमंत्री, दूसरी बार ली शपथ

यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है।

<p>रानिल विक्रमसिंघे</p>- India TV Hindi Image Source : AP रानिल विक्रमसिंघे

कोलंबो: यूनाइटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। इसके साथ ही देश में 51 दिन लंबा सत्ता संघर्ष खत्म हो गया। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने यहां राष्ट्रपति सचिवालय में एक सादे समारोह में विक्रमसिंघे को पद की शपथ दिलाई।

उनकी ये नियुक्ति तब हुई है जब महिंदा राजपक्षे ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। जिससे विक्रमसिंघे के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। बता दें कि इससे पहले सिरिसेना ने विक्रमसिंघे को हटाकर राजपक्षे को प्रधानमंत्री बनाया था। 

सिरिसेना ने विवादास्पद कदम उठाते हुए 26 अक्टूबर को विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर दिया था और उनके स्थान पर महिंदा राजपक्षे को नियुक्त किया था। जिससे इस द्वीपीय देश में संवैधानिक संकट पैदा हो गया था।

Latest World News