काबुल: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस बिना किसी औपचारिक सूचना के बुधवार को अफगानिस्तान पहुंचे। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के सहायक मिशन (यूएनएएमए) ने एक बयान में कहा, "संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस आज काबुल पहुंचे, जिनका स्वागत संयुक्त राष्ट्र महासचिव के अफगानिस्तान में विशेष प्रतिनिधि तादामिची यामामोतो ने किया।" ('ब्रेक्सिट प्रक्रिया अगले सप्ताह होगी शुरू')
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यामामोतो ने कहा, "ऐसे वक्त में जब अफगानिस्तान कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, महासचिव गुटेरेस का दौरा संयुक्त राष्ट्र का अफगानी लोगों के साथ एकजुटता तथा उसके साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता का संकेत है।"
बयान के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान के नेतृत्व वाली शांति प्रक्रिया, देश के सबसे कमजोर व वंचित समुदायों की सुरक्षा तथा सभी अफगानियों के स्थिर तथा खुशहाल भविष्य के लिए मदद सुनिश्चित करने को लेकर अफगानिस्तान के नेतृत्व वाली शांति प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Latest World News