A
Hindi News विदेश एशिया उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति के भाई की हत्या मामले में दो महिलाएं आरोपी

उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति के भाई की हत्या मामले में दो महिलाएं आरोपी

हांगकांग: उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या के मामले में दो महिलाओं पर आज आरोप लगाए गए। किम जोंग नाम की पिछले महीने मलेशियाई हवाईअड्डे पर हत्या कर दी

two women face murder charges over kim jong nam death- India TV Hindi two women face murder charges over kim jong nam death

हांगकांग: उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई किम जोंग नाम की हत्या के मामले में दो महिलाओं पर आज आरोप लगाए गए। किम जोंग नाम की पिछले महीने मलेशियाई हवाईअड्डे पर हत्या कर दी गई थी। कुआलालम्पुर की एक अदालत ने 13 फरवरी को हुई इस हत्या के मामले में इंडोनेशियाई महिला सीती एसयाह (25) और वियतनाम की दोआन थी हुओंग (28) पर आरोप लगाए। आरोप लगाए जाने के दौरान दोनों महिलाओं के चारों ओर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे।

सीती को आरोप सुनाने के लिए जब अदालत में लाया गया, उस समय उसने लाल रंग की टी शर्ट पहन रखी थी। इसके बाद वियतनामी भाषा में दोआन को आरोप सुनाए गए। दोनों महिलाओं को हथकडि़यां लगाई गई थीं। उन्हें बताया गया कि दोषी पाए जाने पर उन्हें मौत की सजा हो सकती है। संदिग्धों ने दावा किया है कि उन्हें लगा था कि वे मजाक के तौर पर बनाए गए किसी वीडियो में भाग ले रही थीं। दोनों संदिग्ध संक्षिप्त सुनवाई के दौरान शांत रहीं।

पुलिस ने दोनों महिलाओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कुआलालम्पुर हवाईअड्डे पर किम के चेहरे पर वीएक्स नर्व एजेंट मला था। इस घातक जहर को सामूहिक विनाश का हथियार बताया गया है और इस पर विश्वभर में प्रतिबंध हैं। संदिग्धों को कड़ी सुरक्षा के बीच राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित एक अदालत में लाया गया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। अदालत के प्रवेश द्वार पर भारी एवं स्वचालित हथियारों से लैस 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

Latest World News