इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दशकों से चले आ रहे कश्मीर मुद्दे का तुर्की ने शांतिपूर्ण हल निकालने की वकालत की है। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगलू ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की। मेवलुत कावुसोगलू ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को कश्मीर मुद्दे का हल शांतिपूर्ण तरीके से निकालना चाहिए तथा तुर्की शांतिपूर्ण समाधान के पाकिस्तान के प्रयासों का समर्थन करता है। आपको बता दें कि भारत कश्मीर मुद्दे पर किसी तीसरे पक्ष की दखलअंदाजी के सख्त खिलाफ है।
बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय आर्थिक एव रणनीतिक सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई। कावुसोगलू ने इस्लामाबाद में कुरैशी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तुर्की ने इस विचार का समर्थन किया कि संयुक्त राष्ट्र को कश्मीर मुद्दे का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकालना चाहिए। तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को लेकर जो समूह (इस्लामिक सहयोग संगठन) बनाया गया, उस सिलसिले में हम पाकिस्तान के साथ खड़े रहेंगे और इसे सफल बनाने की कोशिश करेंगे।’
तुर्की के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में नई सरकार बनाने पर कुरैशी और प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई दी। कुरैशी ने कहा कि तुर्की ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के पाकिस्तान के प्रयासों का समर्थन किया। तुर्की कश्मीर के विषय पर पाकिस्तान का समर्थन करता रहा है। कावुसोगलू ने कहा कि पाकिस्तान और भारत ने आतंकवाद की वजह से किसी अन्य देश से ज्यादा संकट झेला है।
Latest World News