A
Hindi News विदेश एशिया ट्रंप ने किया दक्षिण कोरिया में सैन्य बलों का निरीक्षण

ट्रंप ने किया दक्षिण कोरिया में सैन्य बलों का निरीक्षण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरूआत में कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिकी बलों का निरीक्षण किया और अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया के सैन्य प्रमुखों से मुलाकात की।

Trump inspected military forces in South Korea- India TV Hindi Trump inspected military forces in South Korea

कैंप हम्फ्रिज: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरूआत में कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिकी बलों का निरीक्षण किया और अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया के सैन्य प्रमुखों से मुलाकात की। उनकी यह यात्रा परमाणु हथियार कार्यक्रम छोड़ने के लिए उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने पर केंद्रित है। ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ रुख को सख्त बना रखा है। उत्तर कोरिया भी ट्रंप पर सतर्कता से नजर रखे हुए है। (ऑस्ट्रेलिया: क्लास में घुसी कार, दो बच्चों की मौत)

दक्षिण कोरिया पहुंचने के कुछ ही समय बाद ट्रंप हेलिकॉप्टर से कैंप हम्फ्रिज पहुंचे। यह राजधानी सोल के दक्षिण में 40 मील दूर स्थित सैन्य अड्डा है। यहां उन्होंने सुरक्षा और व्यापार के आपस में जुड़े मुद्दों पर बात की।

उन्होंने कहा कि वह उत्तर कोरिया के संबंध में जनरलों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अंतत: इस सबका समाधान निकल आएगा। क्योंकि ऐसा हमेशा होता है, समाधान निकलना ही है।’’ वह बड़े से मेस हॉल में भोजन के लिए सैनिकों के साथ वहां बैठे। उनके साथ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए इन भी थे। ट्रंप एशिया यात्रा में पांच देश जाएंगे। दक्षिण कोरिया उनका दूसरा पड़ाव है।

Latest World News