A
Hindi News विदेश एशिया ये हैं दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली वायु सेनाएं

ये हैं दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली वायु सेनाएं

नई दिल्ली: देश की सीमाओं पर नागरिकों की रक्षा के लिए हर पल सेनाएं मौजूद रहती हैं, वहीं पानी और हवा में भी देश की रखवाली के लिए जल और वायु सेनाएं मुस्तैदी से डटी

1.  United States Air Force (America):

अमेरिका की वायुसेना आधुनिक तकनीक से लैस है। इसका निर्माण 11 सितंबर 1947 में किया गया था। वर्तमान समय में  अमेरिका के पास 5,573, सैनिकों द्वारा चालित एयरक्राफ्ट और 180 स्वपचालित एयरक्राफ्ट हैं। साथ ही साथ 2,130 क्रूज मिसाइल और 450 बैलिस्टिक मिसाइल भी सेना के बाड़े में हैं। अमेरिका की वायुसेना कई बार अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर चुकी है। अमेरिकी वायुसेना बहुत अधिक शक्तिशाली है।

अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें

Latest World News