हमेशा विवादों में रहने वाले चीन की हाल ही में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीन के सैनिक तिब्बती लोगों को मारकर नदी में फेंक रहे हैं। इसके साथ ही चीनी सैनिक अरूणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में आकर पत्थरों पर चीनी भाषा में लिख रहे हैं कि यह इलाका चीन का है। एक अखबार के अनुसार, चीनी सैनिक तिब्बती लोगों के साथ बर्बरता अपना रहे हैं। किविथू से सटी लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारत और चीन के बीच तनातनी बनी हुई है। (बांग्लादेश: प्रदर्शन के बाद शेख हसीना ने हटाया सरकारी नौकरियों से आरक्षण )
भारतीय सैना चीन के लेख को मिटाकर वहां लिख देती है कि यह भारत है। चीन की इन हरकतों से स्थानीय लोग भी काफी गुस्से में हैं। लेकिन अब चीनी लोग तिब्बत के लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं और तिब्बती लोगों को मारकर उन्हें नदियों में फेंक रहे हैं।
यहां के लोगों ने बताया कि, चीनी सैनिकों द्वारा मारे गए लोगों के शव लोहित नदी में बहती हैं। मामले को दबाने के लिए चीनी सैनिक लोगों की लाशों को नदी में डाल देते हैं ताकी उनके परिवारों को उनकी लाशें ना मिल सके। चीनी सेना तिब्बतियों का दमन करने के लिए ऐसा कर रही है।
Latest World News