लाहौर: देश की सुरक्षा एवं जांच एजेंसी के लाहौर कार्यालय को बम से उड़ाने की कथित धमकी देने और अन्य आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में एक महिला और उसकी दो बेटियों को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अधिकारियों को एक फेसबुक प्रोफाइल से लाहौर परिसर में बस विस्फोट के धमकी भरे संदेश मिल रहे थे। (फलस्तीन ने दिया अमेरिका की धमकी का जवाब कहा, "हम ब्लैकमेल नहीं होंगे'' )
एफआईए लाहौर साइबर क्राइम शाखा के प्रमुख शाहिद हासन ने कहा, ‘‘एफआईए लाहौर और उसके अधिकारियों के खिलाफ धमकी भरी एवं आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करने के मामले में हमने कल फिरदोस रिहाना और उसकी दो बेटियों आयशा और सुन्दस को लाहौर छावनी के पास सोतर मंडी से गिरफ्तार किया गया है।’’
एफआईए अधिकारी ने बताया कि महिलाओं ने मियां अली नामक शख्स को फंसाने के लिए उसकी नकली फेसबुक आईडी बनाकर यह अपराध किया है। शाहिद ने कहा, ‘‘महिलाओं ने बताया कि मियां अली उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था और इसलिए उन्होंने उसे गिरफ्तार कराने की ठानी। उन्होंने अपने एक साथी उस्मान की मदद से नकली आईडी बनाई और एफआईए की लाहौर इमारत एवं उसके अधिकारियों के खिलाफ धमकी भरे संदेश भेजे।’’
Latest World News