हाल ही में चीन में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जिसे सुनकर सभी चौंक जाएंगे। यहां एक व्यक्ति ने लगभग 12 लाख रुपयों से भरा एक बैग कूड़े में फेंक दिया। बैग कूड़े में फेंकने के बाद जब वह बैंक पहुंचा तो उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। क्योंकि वह बैंक में गलती से कूड़े की थैली लेकर पहुंच गया था। इसी से उसे एहसास हुआ कि उसने जो थैली गलती से कूड़े में फेंक दी थी उसमें 12 लाख रुपए थे। (डेमोक्रेटिक पार्टी ने लगाया ट्रंप पर आरोप, कहा पुतिन के प्रति नरम रूख अपना रहे हैं )
यह घटना चीन के लॉवनिंग की है। व्यक्ति घर से निकलते वक्त 2 थैली लेकर निकला था। एक थैली मं कूड़ा था और एक में पैसे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो व्यक्ति का सरनेम वांग बताया जा रहा है। गलती का एहसास होने पर व्यक्ति जब कूड़ेदान पर पहुंचा तो उसे वहां अपना बैग नहीं मिला। व्यक्ति ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। सीसीटीवी कैमरा चैक करने पर पुलिस ने देखा कि उस बैग को कचरे के ढेर से कोई उठाकर ले गया था। लेकिन खराब वीडियो क्लाविटी होने की वजह से पुलिस उस व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाई।
पुलिस ने जब इस मामले की पूछताछ की तो पास की एक महिला ने पुलिस को पैसों से भरा बैग लौटा दिया। महिला का कहना था कि इतने सारे पैसे पाकर उसे ठीक से नींद नहीं आ रही थी। महिला को ईमानदारी के लिए 20 हजार रूपए दिए गए।
Latest World News