बीजिंग: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के महासचिव शी जिनपिंग ने बुधवार को कहा कि आने वाले पांच सालों में कई महत्वपूर्ण 'मोड़ और मील के पत्थर' सामने आएंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शी ने 19वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो की स्थाई समिति के अन्य सदस्यों के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, "जब मैं आने वाले पांच वर्षो की ओर देखता हूं, तो मुझे कई महत्वपूर्ण मोड़ और मील के पत्थर नजर आते हैं।" (जिनपिंग के दूसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी का प्रमुख चुने जाने पर किम जोंग ने दी बधाई)
उन्होंने कहा कि पार्टी के 19वें और 20वें अधिवेशन के बीच आने वाले पांच सालों की अवधि में दो शताब्दी का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। शी जिनपिंग ने कहा, "हमें केवल पहले शताब्दी लक्ष्य पर ही नहीं, बल्कि दूसरे शताब्दी लक्ष्य की दिशा में भी काम करना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "दशकों से कड़ी मेहनत के साथ, चीनी विशेषताओं के साथ समाजवाद एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। इस नए संदर्भ में, हमें एक नया रूप प्राप्त करना होगा और महत्वपूर्ण रूप से नई उपलब्धियां हासिल करनी होगी।"
Latest World News