चियांग राई: थाईलैंड में गुफा से बचाए गये 12 लड़कों और उनके फुटबॉल कोच को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी और वे पहली बार मीडिया से मुखातिब होंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ‘ वाइल्ड बोर्स ’ फुटबॉल टीम को निर्धारित तारीख से एक दिन पहले छुट्टी दी जा रही है और अधिकारियों को उम्मीद है कि घर जाने से पहले वे प्रश्नोत्तर के जरिए अपनी दिलचस्प कहानियां बयां करेंगे। (ट्रंप ने कहा, व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई बातचीत बहुत अच्छी रही)
थाईलैंड के मुख्य सरकारी प्रवक्ता सनसर्न कइवकुमनर्ड ने बताया , ‘‘ आज शाम में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने का कारण यह है कि मीडिया उनसे सवाल कर सके जिस के बाद वे सामान्य जीवन जीने के लिए वापस जा सकें और फिर मीडिया उनसे सवाल जवाब नहीं करे। ’’
हालांकि विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि उत्तरी थाइलैंड की थाम लुआंग गुफा के भीतर कटु अनुभव झेलने के कारण वे लंबे समय तक परेशान रह सकते हैं। चियांग राई प्रांत में जनसंपर्क विभाग ने संवाददाता सम्मेलन से पहले समाचार पत्रों से उनके प्रश्न मांगे हैं और उन्हें पड़ताल के लिए मनोचिकित्सकों के पास भेजा जाएगा।
Latest World News