लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पनामा पेपर्स मामले में फंसे नवाज़ शरीफ़ के भाई मुख्यमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ की पत्नी तहमीना दुर्रानी ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया है जिससे लगता है कि नवाज़ शरीफ़ के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। तहमीना ने एक दिन पहले ही नवाज़ शरीफ़ से कहा था कि वह शाहबाज़ को पार्टी की रैली से दूर रखें और अब एक और ट्वीट कर नवाज़ शरीफ़ के सत्ता से बेदख़ल होने के लिए उनके “अपरिपक्व सलाहकारों” को ज़िम्मेवार ठहराया है।
तहमीना मे गुरुवार को एक अन्य ट्वीट में नवाज़ शरीफ़ से उनकी मीडिया टीम और चाटूकारों को बाहर का रास्ता दिखाने को कहा। उन्होंने लिखा- “मेहरबानी कर, अपनी नाकाम मीडिया टीम को बर्ख़ास्त करें। चापलूसों को नज़रों से दूर कर दें। आपकी राजनीति के ‘अंडर 19 गैम” बनने के लिए ये ज़िम्मेदार हैं।''
ट्वीट पर टिप्पणी करते हुए पंजाब के पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के एक नेता ने कहा कि तहमीना का इशारा उस मीडिया टीम की तरफ है जिसे मरयम नवाज़ ने पार्टी के विरोधियों पर हमला करने और पनामा पेपर्स मामले में नवाज़ और उनके बच्चों को बचाने के लिए लगाया था।
कहा जाता है कि मंत्री मरियम औरंगज़ेब, तलाल चौधरी, दानियल अज़ीज़ और मैज़ा हमीद मरियम की मीडिया टीम के सदस्य थे।
दुर्रनी ने नवाज़ शरीफ़ के सलाहकारों पर भी हमला बोला और कहा- “नवाज़ शरीफ़ साहब, आपने निहायत ही मामूली लोगोंको सलाहकार बनाया। आपने अपने सबसे वफ़ादार और राजनीतिक रुप से अनुभवी लोगों की अनदेखी की। आपके सलाहकार अपरिपक्व हैं जिनके पास कोई दूरदृष्टी नही है। पाकिस्तान एक बेहद जटिल मुल्क़ है जिसे वे नहीं समझते।”
Latest World News