पेशावर: अशांत उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में अर्द्धसैनिक बल के जवानों को ले जा रहे वाहन में तालिबान के एक आत्मघाती बम हमलावर ने टक्कर मार दी जिसमें एक मेजर सहित 3 सैनिक मारे गए और 9 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि पेशावर के हायताबाद इलाके में ट्रैफिक सिग्नल पर विस्फोटक लदे मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती हमलावर ने फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (FC) के काफिले में टक्कर मार दी।
पुलिस अधीक्षक इमरान मलिक ने कहा कि एक मेजर सहित FC के 3 जवान हमले में मारे गए। मलिक ने कहा कि विस्फोट में 2 सुरक्षाकर्मियों सहित 9 व्यक्ति जख्मी हो गए। एसएसपी (ऑपरेशन) सज्जाद खान ने कहा कि बम हमलावर ने 10 से 12 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया जो मोटरसाइकिल पर सवार था। विस्फोट के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और बचाव सेवा दल ने जख्मी लोगों को हायताबाद मेडिकल परिसर में भर्ती कराया। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
TTP के प्रवक्ता मुहम्मद खुरासानी ने मीडिया को जारी मेल में कहा कि मारे गए मेजर जमाल शेरेन उनके निशाने पर थे। आतंकवादी समूह ने FC के सैनिकों पर और हमले का संकल्प जताया। इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों को खैबर कबायली इलाके से सफाया किए जाने के लिए अभियान की शुरुआत करने के पाकिस्तानी सेना की घोषणा के बाद यह हमला किया गया है।
Latest World News