काबुल: अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों द्वारा रॉकेट से एक वाहन पर किए गए हमले में दो महिलाओं व तीन बच्चों सहित सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई। एक सरकारी अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि हमले में दो अन्य घायल भी हुए हैं। हमला रविवार को बाती कोट जिले के नबी खिल इलाके में रात 8.30 बजे के आसपास हुआ। (PTI प्रमुख इमरान खान पर जूता फेंकने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार)
अधिकारी ने घायलों में से एक की हालत नाजुक होने की भी जानकारी दी। प्रांत के गवर्नर मोहम्मद गुलाब मंगल ने हमले की कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र मिशन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 2017 में संघर्ष संबंधी घटनाओं में 3,430 से ज्यादा नागरिक मारे गए और 7,000 से अधिक घायल हुए।
Latest World News