A
Hindi News विदेश एशिया 90 डॉलर के लिए की किम जोंग नम पर हमले की ‘शरारत’: संदिग्ध

90 डॉलर के लिए की किम जोंग नम पर हमले की ‘शरारत’: संदिग्ध

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नम की हत्या के मामले में एक महिला संदिग्ध ने कहा कि उसने घटना को अनजाने में शरारत समझा था जिसके लिए उसे 90 डॉलर दिए गए थे।

Kim Jong Nam and Kim Jong Un | AP Photo- India TV Hindi Kim Jong Nam and Kim Jong Un | AP Photo

कुआलालंपुर: उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नम की हत्या के मामले में एक महिला संदिग्ध ने कहा कि उसने घटना को अनजाने में शरारत समझा था जिसके लिए उसे 90 डॉलर दिए गए थे। 

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मलेशिया में इंडोनेशियाई उप राजदूत आंद्रियानो एरविन ने कहा कि सिती आसिया ने मलेशियाई अधिकारियों को बताया कि वह नहीं चाहती कि उसके माता-पिता उसे हिरासत में देखें। एक दिन पहले मलेशियाई जांच अधिकारियों ने यह खुलासा किया था कि कुलालालंपुर हवाई अड्डे पर 13 फरवरी को किम जोंग नम की हत्या के लिए खतरनाक रसायन वीएक्स नर्व एजेंट का इस्तेमाल किया गया। 

पढ़ें: सबसे खतरनाक केमिकल की वजह से गई थी किम जोंग नम की जान

इससे पहले 25 साल की आसिया ने कहा था कि उसे इस हमले में धोखे से शामिल किया गया, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इसे और 2 अन्य महिला संदिग्धों को अच्छी तरह पता था कि वे क्या करने जा रही हैं।

Latest World News