बीजिंग: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान के अपने समकक्षों के साथ बैठक की। इस में व्यापार और निवेश सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। स्वराज यहां शंघाई सहयोग संगठन ( एससीओ ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए चार दिन की यात्रा पर आयी हैं। कल उन्होंने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक की जिसमें द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस बैठक में दोनों नेताओं ने आपसी रिश्तों को मजबूत करने के लिए संपर्क बढ़ाने पर चर्चा की। (दलाई लामा ने कहा, चीन मान ले यह शर्त तो कर सकता है तिब्बत को हासिल )
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि स्वराज ने एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक से अलग किर्गिस्तान के विदेश मंत्री अरलान अब्दुलदाएव के साथ बैठक में व्यापार और निवेश , सूचना प्रौद्योगिकी , रक्षा , फिल्म , मानव संसाधन , संस्कृति तथा अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर विचार विमर्श किया।
इसके अलावा उन्होंने उज्बेकिस्तान के विदेश मंत्री अब्दुलअजीज कोमिलोव के साथ भी विचारों का आदान प्रदान किया और व्यापार और निवेश , आईटी , पर्यटन और संस्कृति तथा क्षेत्रीय स्थिति पर विचार विमर्श किया।
Latest World News