A
Hindi News विदेश एशिया बीजिंग पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अपने चीनी समकक्ष वांग यी से करेंगी बात

बीजिंग पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अपने चीनी समकक्ष वांग यी से करेंगी बात

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 4 दिन के चीन दौरे पर शनिवार को बीजिंग पहुंच गई। यहां वह चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत करेंगी और...

Sushma Swaraj arrives in Beijing for talks with Chinese counterpart Wang Yi | PTI File Photo- India TV Hindi Sushma Swaraj arrives in Beijing for talks with Chinese counterpart Wang Yi | PTI File Photo

बीजिंग: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 4 दिन के चीन दौरे पर शनिवार को बीजिंग पहुंच गई। यहां वह चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत करेंगी और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी। सुषमा का रविवार को वांग से मिलने का कार्यक्रम है। वांग यी को पिछले महीने स्टेट काउंसिलर के तौर पर पदोन्नति दिए जाने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। नई भूमिका मिलने के साथ वांग विदेश मंत्री भी बने हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह संबंधों को सुधारने के लिए उच्च स्तर के संवाद की गति बढ़ाने के मकसद से दोनों देशों की ओर से किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है। पिछले साल डोकलाम गतिरोध के बाद दोनों देशों ने तनाव कम करने और रिश्ते सुधारने के लिए संवाद बढ़ाया है। सुषमा और वांग की इस मुलाकात से कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी यांग जेची ने शंघाई में मुलाकात की थी।

विदेश मंत्री 24 अप्रैल को 8 सदस्यीय एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी। वह इस समूह के सदस्य देशों के दूसरे विदेश मंत्रियों के साथ 23 अप्रैल को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से भी मुलाकात करेंगी। वह मंगोलिया का दौरा भी करेंगी। इस साल जून में चीन में होने वाले SCO के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शरीक होने वाले हैं। जून में होने वाली SCO की इस बैठक के एजेंडा में आतंकवाद का मुद्दा शामिल होगा।

Latest World News