बैंकॉक: बैंकॉक की प्रमुख सड़कों पर सफाई मुहिम के तहत स्ट्रीट फूड स्टॉल पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। सिटी हॉल अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस फैसले के बाद से राजधानी के खान-पान के शौकीन लोगों में गुस्सा एवं रोष उत्पन्न हो गया है।
शहर के अधिकारियों ने पिछले कुछ महीनों में राजधानी के सभी प्रकार की रेहड़ी पटरी वालों पर रोक लगाई है। इससे देर रात मिलने वाले नूडल्स एवं तले भूने जीव-जंतु मिलने पर काफी असर पड़ा है जो कि थाईलैंड का प्रमुख स्ट्रीट फूड है।
बैंकॉक गवर्नर के मुख्य सलाहकार वैनलॉप सुवेडी ने एएफपी से कहा, प्रमुख मार्ग पर कपड़ों, कृत्रिम सामान और भोजन की रेहडि़यों पर रोक लगा दी जाएगी। उन्होंने कहा, उन्हें आदेश एवं स्वच्छता के कारणों के चलते अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं बैंकॉक के लोगों का कहना है कि यह चहल-पहल राजधानी के आकर्षण का हिस्सा है और साथ ही एक सस्ता विकल्प भी है। बैंकॉक पर्यटन एजेंसी में काम करने वाले शीवान सूवानपक ने कहा, अगर आप सभी पथविक्रताओं का सफाया करना चाहते हैं तो यह ऐसा ही कि आप अपनी संस्कृति का सफाया खुद कर रहे हैं।
Latest World News