A
Hindi News विदेश एशिया जानिए अमेरिका को धमकी देने वाले किम जोंग के सनक की कहानियां

जानिए अमेरिका को धमकी देने वाले किम जोंग के सनक की कहानियां

आइए आपको बताते हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन की सनक के ऐसे किस्से जिसे सुनकर आपकी रूब कांप जाएगी।

kim jong un- India TV Hindi kim jong un

प्योंगयांग: किम जोंग उन उत्तर कोरिया का एक ऐसा तानाशाह जिसकी सनक के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। हाल ही में किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को  चुनौती देते हुए कहा कि वो हर स्तर पर अमेरिका का मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। ब्रिटिश अखबार द इंडिपिंडेट के मुताबिक तानाशाह किम जोंग ने कहा कि वे अमेरिका से युद्ध के लिए तैयार हैं। उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए अमेरिका ने अपने नेवी एयरक्राफ्ट कैरियर को कोरियाई प्रायद्वीप की ओर मोड़ दिया है। इससे इस इलाके में तनाव और गहरा हो गया है। उत्तर कोरिया अपने हथियारों को दिन-ब-दिन विकसित करता जा रहा है। इससे पहले शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और साउथ कोरिया के नेता और कार्यवाहक राष्ट्रपति के बीच नॉर्थ कोरिया तथा अन्य मुद्दों पर फोन से बातचीत हुई थी। वहीं चीनी राष्ट्रपति के साथ बातचीत में भी डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया को लेकर अपनी चिंता जता चुके हैं। आइए आपको बताते हैं उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन की सनक के ऐसे किस्से जिसे सुनकर आपकी रूब कांप जाएगी।

1. जब एक झपकी पर दी थी मौत की सजा

सनकी तानाशाह किम जोंग को नाफरमानी पसंद नहीं है, क्योंकि ऐसा करने वाले को सिर्फ सजा-ए-मौत देता है। सनका का एक किस्सा ये भी मशहूर है कि एक बार किम जोंग ने उत्तर कोरिया के रक्षा प्रमुख ह्योंग योंग को ही मरवा दिया। उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने किम जोंग के सामने झपकी लेने की हिमाकत कर दी थी। एक मीटिंग के दौरान रक्षा प्रमुख को झपकी आ गई। उस मीटिंग को खुद तानाशाह किम जोंग ले रहा था लिहाजा वो आगबबूला हो उठा।

किम जोंग ने मीटिंग से रक्षा प्रमुख को गिरफ्तार करवा दिया और उसे एंटी एयर क्राफ्ट गन से उड़वा दिया। इतना ही नहीं जिस वक्त रक्षा प्रमुख को एंटी-एयरक्राफ्ट गन के सामने खड़ा करने मौत की सजा दी जा रही थी। उसका तमाशा देखने के लिए उत्तर कोरिया के हर बड़े अधिकारी को मौजूद रहने का फरमान सुनाया गया ताकि उनके दिल में खौफ पैदा किया जा सके।

Latest World News