सोल: उत्तर कोरिया द्वारा जापान सागर में चार बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के बाद मंगलवार को दक्षिण कोरियाई सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी के बीच उत्तर कोरिया पर और 'प्रभावी' प्रतिबंध लगाने की जरूरत पर जोर देने पर सहमति बनी। समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार और लिबर्टी कोरिया पार्टी ने इस बात पर भी जोर दिया कि उत्तर कोरिया के मामले में अमेरिका से समन्वय को और अधिक बढ़ाया जाएगा।
पार्टी के नीति प्रमुख ली ह्यून जे ने मीडिया से कहा, "(दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति बनी है कि) उत्तर कोरिया पर और कड़े प्रतिबंध लगाना जरूरी है।" ली ने इस मसले में उठाने वाले अतिरिक्त कदमों के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन उन्होंने कहा कि इस मामले पर संयुक्त राष्ट्र से चर्चा की जानी जरूरी है।
दोनों पक्षों ने हाल ही में उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन के भाई किम जोंग नाम की हत्या के मद्देनजर देश को आतंकवाद प्रायोजित देशों की अमेरिकी सूची में फिर से शामिल करने के लिए 'सक्रिय प्रयास' करने पर भी सहमति जताई। दक्षिण कोरिया ने क्वालालंपुर में 13 फरवरी को की गई किम जोंग नाम की हत्या के लिए उत्तर कोरिया को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन उत्तर कोरिया ने इस दावे को खारिज किया है। उत्तर कोरिया ने सोमवार को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच जारी सैन्य अभ्यास के विरोधस्वरूप चार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था।
Latest World News