सोल: उत्तर कोरियाई नेता के सौतेले भाई की जहर से हुई मौत के बारे में दक्षिण कोरिया के कार्यकर्ता गुब्बारों के माध्यम से लाखों पर्चे उत्तर कोरिया की सीमा में भेजेंगे। कार्यकर्ताओं ने आज इसकी जानकारी दी। अभी यह साफ नहीं है कि उत्तर कोरिया के कितने लोग किम-जोंग-नाम की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से अवगत हैं। उत्तर कोरिया के कथित आदेश पर कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं ने कुआलालम्पुर के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर किम जोंग नाम को वीएक्स जहर दे दिया था, जिसके प्रभाव से उनकी तंत्रिका ने काम करना बंद कर दिया था और उनकी मौत हो गई थी।
बहरहाल, उत्तर कोरिया ने मामले में अपनी किसी भी तरह की संलिप्ता से सख्ती से इनकार किया है और मलेशिया पर दक्षिण कोरिया की मिलीभगत से ऐसा करने का आरोप लगाया है। उत्तर कोरिया ने अपने नेता किम जोंग-उन के साथ पीडि़त के संबंध को ना तो स्पष्ट किया है और ना ही उनके उपनाम का जिक्र किया है। ये पर्चे हवा में उड़ाये गये विशाल गैस से भरे गुब्बारों के जरिये भेजे जायेंगे।
पर्चों में हत्या से संबद्ध विस्तृत जानकारी और मृत किम जोंग-नाम की एक तस्वीर शामिल हैं। तस्वीर में किम जोंग नाम हवाईअड्डा के क्लिनिक में एक कुर्सी पर निढाल दिख रहे हैं। पर्चे में उत्तर कोरिया के नेता को ही अपने भाई की हत्या करने वाला दुष्ट बताया गया है। फाइटर्स फॉर फ्ली नॉर्थ कोरिया समूह का नेतृत्व करने वाले कार्यकर्ता पार्क सांग-हाक ने कहा, हमलोग मार्च में पर्चे भेजने का काम शुरू करैंगे।
Latest World News