A
Hindi News विदेश एशिया दक्षिण कोरिया में Coronavirus के सिर्फ दो नए मामले आए सामने, 255 लोगों की गई है जान

दक्षिण कोरिया में Coronavirus के सिर्फ दो नए मामले आए सामने, 255 लोगों की गई है जान

देश में मामले कम आने के साथ ही सरकार ने सामाजिक दूरी के नियमों में ढील दी और स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है।

South Korea to relax social distancing rules further - India TV Hindi South Korea to relax social distancing rules further 

सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है और अब इस संक्रमण के सिर्फ दो नए मामले सामने आए हैं। कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस जानलेवा संक्रमण के कुल 10,806 मामले आए और 255 लोगों की मौत हुई।

केसीडीसी ने कहा कि दोनों नए मामले हवाई अड्डे पर जांच के दौरान सामने आए और स्थानीय संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। दक्षिण कोरिया में विदेश से आने वाले लोगों के लिए दो दिन का पृथक-वास अनिवार्य कर दिया गया है।

देश में मामले कम आने के साथ ही सरकार ने सामाजिक दूरी के नियमों में ढील दी और स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है।

Latest World News