A
Hindi News विदेश एशिया बैठक से पहले दक्षिण कोरिया ने हटाए सीमा पर उत्तर कोरिया के सैनिकों के लिए लगाए गए लाउडस्पीकर

बैठक से पहले दक्षिण कोरिया ने हटाए सीमा पर उत्तर कोरिया के सैनिकों के लिए लगाए गए लाउडस्पीकर

कोरियाई देशों के बीच इस सप्ताह होने वाले ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन से पहले दक्षिण कोरिया ने सीमा पर उत्तर कोरिया के सैनिकों को संदेश देने के लिहाज से लगाए गए बड़े - बड़े लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल आज से बंद कर दिया।

<p>South Korea Silences Propaganda Loudspeakers on Border...- India TV Hindi South Korea Silences Propaganda Loudspeakers on Border With North

सोल: कोरियाई देशों के बीच इस सप्ताह होने वाले ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन से पहले दक्षिण कोरिया ने सीमा पर उत्तर कोरिया के सैनिकों को संदेश देने के लिहाज से लगाए गए बड़े - बड़े लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल आज से बंद कर दिया। इन लाउडस्पीकरों से दक्षिण कोरिया समाचार , संगीत और प्रचार संदेशों का प्रसारण करके उत्तर कोरिया के सैनिकों को अपनी ओर आने के लिए उकसाता है। उत्तर कोरिया भी अपना प्रचार करता है। (विवादास्पद आव्रजन कानून पारित करने एमैनुएल मैक्रों की पार्टी दो हिस्सों में बटी )

कोरिया प्रायद्वीप के दोनों देशों के रिश्तों में हाल के महीनों में सुधार हुआ है। उत्तर कोरिया ने सप्ताहांत में ऐलान किया है कि वह अब परमाणु परीक्षण या लंबी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण नहीं करेगा। ताजा घटनाक्रम उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई - इन के बीच शुक्रवार को होने वाली अंतर कोरियाई शिखर बैठक से पहले हुआ है। इस बैठक के बाद किम के अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात करने के आसार हैं।

सोल के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अंतर कोरियाई शिखर सम्मेलन 2018 से पहले सैन्य तनाव को कम करने और शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए आज से लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल करना रोक दिया है।

Latest World News