स्योल: अपनी क्रूरता के लिए कुख्यात किम जोंग उन के देश ने अब एक ऐसी हरकत की है, जिसके बारे में सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के सैनिकों पर उसके एक अधिकारी को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया का कहना है कि उत्तर कोरियाई सैनिक सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके, बल्कि उन्होंने बाद में उस अफसर की लाश को आग के हवाले भी कर दिया। वहीं, उत्तर कोरिया ने अभी तक दक्षिण कोरिया के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
‘उत्तर कोरियाई नौका में मौजूद लोगों ने चलाई गोलियां’
सियोल के बयान के मुताबिक, अंतर-कोरियाई समुद्री सीमा में अनधिकृत रूप से मछली पकड़ने की घटनाओं पर नजर रखने के लिए तैनात दक्षिण कोरियाई नौका से सोमवार को एक सरकारी अधिकारी लापता हो गया था। इससे एक दिन पहले वह उत्तर कोरिया के समुद्री क्षेत्र में देखा गया था। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार दोपहर 'गैस मास्क' पहने कुछ अधिकारियों को नौका के पास यह जानने के लिए भेजा था कि वह वहां पर क्यों है। दक्षिण कोरिया का कहना है कि इसके बाद उसी दिन एक उत्तर कोरियाई नौका वहां आई और उसके अंदर मौजूद लोगों ने उस पर गोलियां चला दीं। मंत्रालय ने बताया कि इसके बाद नौका में सवार लोगों ने उसपर पेट्रोल डाल उसे आग के हवाले कर दिया।
‘हमें पता नहीं चल पाया है कि अधिकारी वहां कैसे पहुंचा’
दक्षिण कोरिया का कहना है कि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि अधिकारी वहां कैसे पहुंचा। सियोल ने लापता अधिकारी के बारे में पूछने के लिए बुधवार को दक्षिण कोरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले संयुक्त राष्ट्र कमान में एक संचार चैनल के माध्यम से उत्तर कोरिया को एक संदेश भेजा था। उत्तर कोरिया ने हालांकि अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। वरिष्ठ सैन्य अधिकारी आहन यंग हो ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया की इस ‘नृशंस हरकत’ की दक्षिण कोरिया कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया विभिन्न खुफिया जानकारियों के आधार पर व्यक्ति की मौत के लिए उत्तर कोरिया को जिम्मेदार ठहरा रहा है।
Latest World News