लाहौर: भारत के करीब 1,700 सिख श्रद्धालु वैशाखी मनाने पाकिस्तान पहुंचे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित गुरूद्वारा पंजा साहिब में वैसाखी का त्यौहार मनाने करीब 1700 सिख श्रद्धालु भारत से आए हैं। पाकिस्तान गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार तारा सिंह, इवैकुई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETBP) के सचिव तारिक खान तथा अन्य ने सिखों के विशेष ट्रेन से वाघा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्वागत किया।
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों का देख-रेख करने वाली ETBP के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया, ‘लगभग 1,700 सिख श्रद्धालु भारत से रावलपिंडी स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब में वैसाखी के मौके पर लगने वाले मेले में शिरकत करने आए हैं।’ उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम 14 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़ी तादाद में स्थानीय सिख एवं हिंदू हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु 21 अप्रैल को वापस भारत के लिए रवाना होंगे।
भारत रवाना होने से पहले ये श्रद्धालु गुरुद्वारा नानकाना साहिब, गुरुद्वारा सच्चा सौदा, लाहौर के गुरुद्वारा डेरा साहिब, अमीनाबाद के गुरुद्वारा रोरी साहिब और नरोवाल के गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाएंगे। भारत से यहां आने वाले सिख नेता सरदार गुरमीत सिंह ने बताया कि यात्रियों को हमेशा पाकिस्तान के लोगों से प्यार मिला है।
Latest World News