A
Hindi News विदेश एशिया भारत के दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, करनी पड़ी इस मामले में कार्रवाई

भारत के दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, करनी पड़ी इस मामले में कार्रवाई

पाकिस्तान में हुई इस हरकत के बाद भारत के सिख संगठनों में भी गुस्सा था। जिस परिवार की बेटी को अगवा करके उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया वो ननकाना साहिब के गुरुद्वारे में ग्रंथी हैं।

भारत के दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, करनी पड़ी इस मामले में कार्रवाई- India TV Hindi भारत के दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, करनी पड़ी इस मामले में कार्रवाई

नई दिल्ली: भारतीय सिखों के भारी आक्रोश के बाद पाकिस्तान सरकार को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा है और पुलिस ने उस युवक के पिता के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिसने सिख लड़की को अगवा किया था। सिख लड़की को उसके परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया है। ​युवती के पिता और भाइयों ने वीडियो जारी करके गुहार लगाई थी। साथ ही भारत में सिख समुदाय का आक्रोश भड़का था जिसके बाद पाकिस्तान में ननकाना साहब पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी लड़के के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। लड़के के पिता के साथ साथ कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।​ वहीं अकाली नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का दावा है कि सिख युवती परिवार के पास नहीं पहुंची है। सिरसा ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने झूठ बोला है।

पाकिस्तान में हुई इस हरकत के बाद भारत के सिख संगठनों में भी गुस्सा था। जिस परिवार की बेटी को अगवा करके उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया वो ननकाना साहिब के गुरुद्वारे में ग्रंथी हैं। उनके दो बेटे हैं और उन्हें धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने कहीं शिकायत की तो उन्हें जान से मरवा दिया जाएगा। इसके बाद बेबस भाईयों ने धमकी दी कि अगर लड़की वापस नहीं आई तो पूरा परिवार आत्मदाह कर लेगा।

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की थी। अमरिंदर ने ट्विट किया, “पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिख लड़की को अगवा करके जबरन इस्लाम कुबूल करवाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। इमरान ख़ान को फौरन कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। विदेश मंत्री एस जयशंकर से गुजारिश है कि वो जल्द से जल्द अपने पाकिस्तानी समकक्ष के सामने इस मुद्दे को उठाएं।“

भारत ने इस मामले को पाकिस्तान के सामने उठाया और तुरंत समाधान के लिए कदम उठाने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस घटना को लेकर मंत्रालय को सिखों के धार्मिक संगठनों समेत भारत के नागरिक समाज के विभिन्न वर्गों से कई प्रतिवेदन मिले। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान सरकार के साथ ये चिंताएं साझा की हैं और उससे तुरंत समाधान के लिए कदम उठाने को कहा है।’’

Latest World News