A
Hindi News विदेश एशिया अगले 10 महीने तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे शाहिद खाकान अब्बासी!

अगले 10 महीने तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहेंगे शाहिद खाकान अब्बासी!

पाकिस्तान के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी के PML-N के बाकी 10 महीने के कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद पर बने रहने की उम्मीद है क्योंकि...

Shahid Khaqan Abbasi | AP Photo- India TV Hindi Shahid Khaqan Abbasi | AP Photo

लाहौर: पाकिस्तान के नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी के PML-N के बाकी 10 महीने के कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद पर बने रहने की उम्मीद है क्योंकि पार्टी प्रमुख नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को महत्वपूर्ण प्रांत में पद पर बनाए रखने का संकेत दिया है। 

पनामा पेपर मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य करार दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ ने लाहौर में अपनी रिक्त सीट पर उपुचनाव में जीत के बाद उनकी जगह के लिए शाहबाज को नामांकित किया था। तब तक के लिए शरीफ ने अंतरिम व्यवस्था के तहत अब्बासी (58) का समर्थन किया था। PML-N के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को केंद्र में भेजा जाए या नहीं, अपने पहले के इस फैसले की समीक्षा के लिए शरीफ मर्रे में PML-N के वरिष्ठ नेताओं की उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।’

पिछले मंगलवार को अब्बासी के प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि नवाज खेमे में कई लोगों ने सुझााव दिया है कि अब्बासी को PML-N के बाकी कार्यकाल के लिए पद पर बनाए रखा जाए क्योंकि पंजाब पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और अनुभवहीन हाथों में इसे नहीं सौंपा जा सकता।

Latest World News