लाहौर: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने बताया कि पार्टी ने आज सर्वसम्मति से शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नामित किया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने भी आज पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर इमरान खान को नामित किया।
इसके शीघ्र बाद ही 66 वर्षीय पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को पीएमएल-एन ने अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया। पीटीआई का दावा है कि उसके पास 174 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें निर्देलीय सदस्य भी शामिल हैं।
शाहबाज शरीफ पूर्व अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। पूर्व प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के एक मामले में 10 साल की जेल की सजा का सामना कर रहे हैं।
Latest World News