A
Hindi News विदेश एशिया क्या चीन-रूस मिलकर कोई सैन्य समझौता कर रहे हैं? जानिए- रूसी विदेश मंत्री का जवाब

क्या चीन-रूस मिलकर कोई सैन्य समझौता कर रहे हैं? जानिए- रूसी विदेश मंत्री का जवाब

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की एक दिवसीय यात्रा के दौरान साफ कर दिया कि चीन के साथ रूस कोई सैन्य समझौता नहीं कर रहा है।

क्या चीन-रूस मिलकर कोई सैन्य समझौता कर रहे हैं? जानिए- रूसी विदेश मंत्री का जवाब- India TV Hindi Image Source : ANI क्या चीन-रूस मिलकर कोई सैन्य समझौता कर रहे हैं? जानिए- रूसी विदेश मंत्री का जवाब

नई दिल्ली: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत की एक दिवसीय यात्रा के दौरान साफ कर दिया कि चीन के साथ रूस कोई सैन्य समझौता नहीं कर रहा है। उनसे सवाल पूछा गया था कि क्या रूस चीन के साथ कोई सैन्य समझौता करने की योजना बना रहा है? इसके जवाब में सर्गेई लावरोव ने कहा, "नहीं"।

गौरतलब है कि मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ परमाणु, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही भागीदारी सहित द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों और भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा भी की। 

लावरोव सोमवार की शाम को भारत की करीब 19 घंटे की यात्रा पर यहां पहुंचे। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने रूसी समकक्ष के साथ वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बातचीत व्यापक और सार्थक रही ।’’ उन्होंने कहा कि हमारी ज्यादातर बातचीत इस साल के आखिर में होने जा रहे भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के बारे में हुई। 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘‘हमने परमाणु, अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही भागीदारी के बारे में बातचीत की।’’ उन्होंने कहा ‘‘हमने तेजी से बढ़ते हमारे ऊर्जा सहयोग पर चर्चा की तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’ 

जयशंकर ने कहा कि बातचीत के दौरान उन्होंने अफगानिस्तान पर हमारे रुख से रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को अवगत कराया। दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने कोविड-19 रोधी टीकों के बारे में सहयोग को लेकर भी चर्चा की। जयशंकर ने लावरोव के साथ बातचीत के बाद कहा, ‘‘मैंने भारत-प्रशांत क्षेत्र पर हमारा नजरिया भी साझा किया।’’ 

वहीं, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव ने कहा, ‘‘हम आपसी सहयोग को और गहरा बनाने पर ध्यान केंद्रित किये हुए हैं। हमने ‘मेड इन इंडिया’ के तहत भारत में रक्षा क्षेत्र में सहयोग एवं हथियारों के विर्निर्माण के बारे में चर्चा की।’’ 

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दोनों मंत्रियों की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘दीर्घकालिक एवं समय की कसौटी पर खरे उतरे सहयोगी। विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का स्वागत किया।’’

Latest World News