बीजिंग: वैज्ञानिकों ने एक ऐसे छोटे पक्षी के जीवाश्म की खोज की है जिसके पंख इंद्रधनुषी रंग के हैं और उसकी हड्डी वाली कलगी निकली हुई है। यह पक्षी 16 करोड़ साल पुराने डायनासोर की तरह दिखता है। अनुसंधानकर्ताओं ने कायहोंग जुजी के नाम वाले डायनासोर पर पहली बार गहराई में जाकर अनुसंधान किया है।
टेक्सास विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर जूलिया क्लार्क ने कहा, “ इंद्रधनुषी रंग यौनिक रूझान के लिए जाना जाता है और इसके जो सबसे पुराने प्रमाण मिलते हैं, वह डायनासोर में मिलते हैं।’’
क्लार्क ने कहा, ‘‘ डायनासोर का क्यूट नाम भले ही अंग्रेजी में रेनबो हो लेकिन इसके गंभीर वैज्ञानिक निहितार्थ हैं।’’ हड्डी वाली कलगी एक ऐसी चीज है जो प्रारंभिक समय के डायनासोर में मिलती है।
Latest World News