A
Hindi News विदेश एशिया यमन में सऊदी की गठबंधन सेना ने फिर बरसाए बम, 7 आम नागरिक मारे गए

यमन में सऊदी की गठबंधन सेना ने फिर बरसाए बम, 7 आम नागरिक मारे गए

सऊदी अरब के नेतृत्व में गठबंधन सेना शिया विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में लगातार हमले कर रही है।

Saudi-led airstrike kills 7 in contested Yemen port city Hodeida | AP- India TV Hindi Saudi-led airstrike kills 7 in contested Yemen port city Hodeida | AP

सना: सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने यमन में एक बार फिर से हवाई हमले किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यमन में विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाह शहर हुदयदाह में सऊदी अरब नीत गठबंधन के हवाई हमलों में कम से कम 7 आम लोगों की मौत हो गई। यमन के सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को किए गए हवाई हमले में एक बस को निशाना बनाया गया जो संघर्ष से बच कर भाग रहे आम लोगों को ले जा रही थी। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी गठबंधन सेना द्वारा किए गए इस हमले में 4 लोग जख्मी भी हुए हैं। गठबंधन सेना ने इस हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। आपको बता दें कि गठबंधन के बल बंदरगाह शहर से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर हैं जो यमन में रसद और मदद पहुंचाने के लिए एक अहम बंदरगाह है। गठबंधन बलों के आगे बढ़ने के बाद, शत्रुता को कम करने के लिए एक अनौपचारिक सहमति पर पहुंचने के एक दिन बाद यह हमला हुआ है। 

गठबंधन सेना शिया बागियों से अहम बंदरगाह शहर को अपने कब्जे में लेने की कोशिश में है। उन्होंने महीनों से अभियान से चलाया हुआ है। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ने बुधवार को चेताया कि हुदयदाह में हो रही जंग में फंसी कम से कम 1,500 गर्भवती महिलाओं की जिंदगी खतरे में है क्योंकि आपात स्थिति में देखभाल मुहैया कराने वाला शहर का एक मात्र अस्पताल पहुंच से बाहर हो गया है। आपको बता दें की सऊदी के नेतृत्व में हुए हमलों ने देश के हजारों लोगों की जान ली है।

Latest World News